Tue. Dec 3rd, 2024

देशको बचाना है तो लोकतन्त्रवादी को चुनाव जीतना होगाः प्रधानमन्त्री देउवा

काठमांडू, २६ कार्तिक । प्रधानमन्त्री तथा नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि देश को बचाना है तो आगामी चुनाव में लोकतन्त्रवादी शक्ति को चुनाव विजयी बनाना होगा । आइतबार सोलुखुम्बु जिला सदरमुकाम लुक्ला में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री देउवा ने यह बात कहा है । प्रधानमन्त्री देउवा को मानना है कि देश में वामपन्थी शक्ति हाबी हो रहा है और वह लोग लोकतन्त्र नहीं चाहते हैं, अधिनायकवाद चाहते हैं ।
कार्यक्रम को संबोधन करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ऐतिहासिक आदिवासी शेर्पा समुदाय को नेपाली कांग्रेस हरदम कदर करते आ रहा है । कार्यक्रम में प्रदेशसभा उम्मीदवार आङगेलु शेर्पा ने कहा कि विकास निर्माण और समृद्धि के लिए नेपाली कांग्रेस को ही चुनाव में जीत दिलाना होगा । नेता शेर्पा ने दावा किया कि वह अपने क्षेत्र में अवश्य विजयी होंगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: