Thu. Dec 12th, 2024

हमलाेगाें की बारी क्या अापलाेगाें के मरने के बाद अाएगी ? काँग्रेस कार्यकर्ता का प्रधानमंत्री से सवाल नेपालगंज

नेपालगन्ज -१५ नवम्बर

 

प्रदेश ५ र ७ में आयोजित सुरक्षा गोष्ठी काे सम्बोधन  करने अाैर अपने गृह जिला मे‌ चुनावी प्रचार के क्रम मे‌ प्रधानमंत्री का उनकी पार्टी के कार्यकरताअाें द्वारा अपमान हुअा है ।

पार्टी सभापति देउवा नेपालगन्ज विमानस्थल में उतरने के बाद  जिला सभापति किरण कोइराला का समूह उन्हें लेने पहुँचा था ।

विमानस्थल में जाने के बाद भी  कोइराला विशिष्ट कक्ष में देउवा से मिलने नहीं गए । यह खबर आज के नेपाल समाचारपत्र में प्रकाशित है ।

यह भी पढें   रवि को चार दिन और हिरासत में रखने की अदालत ने दी अनुमति

अन्नपूर्ण पाेस्ट से

‘देउवा  के बार बार बुलाने पर भी काेइराला ने मिलने से इनकार कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियाे‌ के अनुसार उन्हाेंने देउवा का अपमान ही िकया है । पार्टी के कार्यकर्ताअाे‌ ने खुले ताैर पर उनका विराेध किया । साेमबहादुर थापा ने ताे यहाँ तक कहा कि हमलाेग जिन्दगी भर क्या झाेला ही ढाेते रहें । हमारी बारी क्या अापलाेगाें के मरने के बाद ही अाएगी ? कार्यकर्ताअाेंका अाराेप था कि वामगठबन्धन के कारण एेसे भी मुश्किल है उस पर से अापने ताे पार्टी काे समाप्त ही कर दिया है । अब हम देखते हैं कि पार्टी कैसे जीतती है ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक12 दिसंबर 2024 गुरुवार शुभसंवत् 2081

प्रधानमंत्री ने उन्हें समझाने की काेशिश की अाैर कहा कि अापस में न लडें । उन्हाेंने स्वीकार किया कि अन्याय हुअा है । उन्हाेंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि काेइराला का नाम छूट गया है । उन्हाेंने अनुराेध किया कि इस बार जिताइए बाद में हम समस्या सुलझा लेंगे ।

 

 

 

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: