स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन बाकें द्वारा मानवाधिकारवादी संगठनों से सहयोग मांग
नेपालगंज, २१ नवम्बर । स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन बांके ने विभिन्न मानव अधिकारवादी संघ–संगठनों से स्वतन्त्र जीवनयापन और मताधिकार रक्षा के लिए सहयोग मांग किया है । गठबंधन में आवद्ध नेता–कार्यकर्ता विरुद्ध नेपाल पुलिस द्वारा हो रहे गतिविधि के प्रति ध्यानाकर्षण करते हुए सहयोग के लिए आग्रह किया है । गठबंधन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार क्षेत्रीय कार्यालय नेपालगंज, इन्सेक नेपाल, बार एसोसिएसन में एक ज्ञापन दते हुए जीवन रक्षा और मताअधिकार प्रयोग के लिए मांग किया है ।
गठबंधन द्वारा मानवाधिकारवादी संघ–संगठन में पेश पत्र में कहा गया है कि नेपाल पुलिस द्वारा गठबंधन आवद्ध नेता कार्यकर्ता तथा उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर विभिन्न धंकी दिया जा रहा है । गठबंधन में आबद्ध इरफान अहमत शेष, अब्दुल खान, हरपाल सिंह और राममनोहर यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गठबंधन आबद्ध व्यक्तियों को गैर कानुनी रुप में गिरफ्तार भी किया जा रहा है । स्वतन्त्र मधेश गठबंधन ने यह भी कहा है कि गठबंधन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल खान लगायत चार व्यक्तियों ने जिला अदालत में नेपाल पुलिस के विरुद्ध क्षतिपुर्ति दावा करते हुए रिट निवेदन दिया था, उक्त मुद्दा में पीडितो के पक्ष में फैसला आनेवाला है । गठबंधन को आगे कहना है कि इसी कारण मुद्दा वापस लेने के लिए पुलिस ने दबाव दिया है ।