आज रात से मौन अवधि शुरु
काठमांडू, २३ नवम्बर । प्रदेश और प्रतिनिधिसभा के लिए तय प्रथम चरण निर्वाचन का मौन अवधि आज रात से शुरु हो रहा है । मौन अवधि रात १२ बजे से लागू होगा । मौन अवधि में चुनाव प्रचार–प्रसार करना गैर–कानुनी होता है । रात १२ से मतदान सम्पन्न न होने तक काई भी व्यक्ति, उम्मीदवार तथा राजनीतिक दल चुनावी गतिविधि संलग्न नहीं हो सकते है । प्रथम चरण मे मार्गशीर्ष १० गते ३२ जिला में चुनाव होने जा रहा है । प्रथम चरण चुनाव से ३७ उम्मीदवार प्रतिनिधिसभा के लिए निर्वाचित होंगे ।