उद्योग राज्यमन्त्री लामा को बर्खास्त करने के लिए सिफारिश
काठमांडू, २ दिसम्बर । उद्योग राज्यमन्त्री रेशमबहादुर लामा को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (प्रजातान्त्रिक) के अध्यक्ष पशुपति शमशेर राणा ने प्रधानमन्त्री समक्ष सिफारिश किया है । लामा पार्टी महामन्त्री भी हैं । राप्रपा प्रजातान्त्रिक को कहना है कि मन्त्री लामा ने पार्टी हित और लोकतान्त्रिक गठबन्धन का मर्म विपरित काम किया है । संविधान की धारा २९८ की उपधारा ९ बमोजिम उद्योग राज्यमन्त्री लामा को पद मुक्त करने के लिए राप्रपा प्रजातान्त्रिक ने यह सिफारिश किया है ।