नेपाल भारत सिमा सील, 4 दिसम्बर संध्या 6 बजे से 7 दिसम्बर संध्या 6 बजे तक
माला मिश्रा, बिराटनगर । तराई के जिलों में 7 दिसम्बर को होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने भारतीय क्षेत्र के बेरियर को गिरा ताला मारकर औपचारिकता पूरा किया । नेपाली भंसार कार्यालय ने भी बेरियर बंद कर सीमा सील किया । इस मौके पर स्थानीय थाना पुलिस के अलावा एसएसबी बल व नेपाल भूभाग में बड़ी संख्या में नेपाल पुलिस , आर्म्स पुलिस मौजूद थे । नेपाल पुलिस के डीआईजी व प्रवक्ता मनोज न्यौपाने ने पत्रकारों को बताया आम चुनाव में आपराधिक गतिविधि रोकने के उद्देश्य से भारतीय अधिकारियों से समन्वय कर 4 दिसम्बर संध्या 6 बजे से 7 दिसंबर संध्या 6 बजे तक अनन्तर्राष्ट्रीय सीमा को सील किया है ।