अवैध साेने के साथ विमान स्थल से चीनी नागरिक हिरासत में
काठमाडौं– ५ दिसम्बर
त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय बिमानस्थल से अवैध साेना सहित एक चीनी नागरिक काे हिरासत में लिया गया है ।
एअर चाइना के उडान से चीन के छिन्दु हाेते हुए काठमाडौं आए चीनी नागरिक राहदानी नम्बर ई ००१००९८६ वाहक चुजीहुमा काे ४ थान साेना साधारण वाला अाैर २ थान विस्कुट आकार के ३ हजार ग्राम साेने के साथ सोमबार हिरासत में लिया गया है
अनुसन्धान के क्रम में बरामद साेना बिमानस्थल भन्सार कार्यालय में रखे जाने की जानकारी अभियुक्त महानगरीय प्रहरी प्रभाग कोटेश्वर ने दी है।