सी.के. राउत को बिना सर्त रिहा करने की मांग
हिमालिनी डेस्क, सिरहा, मंसिर २४, रविवार ।
स्वतन्त्र मधेस गठबंधन सिरहा द्वारा विश्व मानव अधिकार दिवस २०१७ सम्पन्न | सिरहा जिला के अोरहि नगरपालिका ईट्टाटार अौर मिर्चैया में स्वतन्त्र मधेस गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं ने काला पट्टी बाँधकर अन्तरराष्टिय मानव अधिकार दिवस के अवसर में जुलूस प्रदर्शन करते हुए मानव अधिकार कायम करो, प्रहरी आतंक बन्द करो,.गैर न्यायिक गिरफतार बन्द करो डा. सी.के. राउत को रिहा करो जैसी नाराअों के साथ गाँऊ परिक्रमा कर कोण सभा में परिणत हुआ । कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए स्वराज अभियन्ताएं संजय यदव, निर्मल मण्डल,पटवारी ठाकुर ,रबिन्द्र यादब,रूकेश साह,अरबिन सहनी,बिजय साह,रंजित यादब,भरोषी महतो,अशेस्वर कामती, ऋषि राज अौर रोशन यादव लगायत के नेता तथा कार्यकरताअों ने अपना-अपना धारणा व्यक्त किया । उक्त कार्यक्रम में डा. सी.के. राउत को बिना सर्त रिहा करने के लिए नेपाल सरकार से अपिल समेत किया। नेपाल सरकार की आतंककारी शैली बन्द कर मानव अधिकार की पूर्ण प्रत्याभूति के लिए अंतराष्ट्रिय मानव अधिकारवादी संघ संस्थाओं से आग्रह भी किया गया l