कैलाली हत्याकाण्ड के अभियुक्त चौधरी २० हजार मतान्तर से विजयी
कैलाली, १२ दिसम्बर । प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए कैलाली–१ से रेशम चौधरी निर्वाचित हुए हैं । राजपा पार्टी से उम्मीदवार रहे चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी के तुलना में २० हजार से ज्यादा मत प्राप्त किए है । चौधरी ने कूल ३४३४१ मत प्राप्त किए हैं । उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी एमाले उम्मीदवार मदनकुमराी साह (गरिमा) ने १३४०६ मत प्राप्त किए है । चौधरी और साह के बीच २०९३५ मतान्तर है ।
स्मरणीय है, चौधरी पुलिस की सूची में फरार अभियुक्त हैं । उनके ऊपर कैलाली हत्याकाण्ड (वि.सं. २०७२ भाद्र ७ गते) का आरोप है । उक्त हत्याकाण्ड में डेढ साल की नाबालक के साथ ८ सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई थी । नेपाल पुलिस को मानना है कि इस हत्याकाण्ड की प्रमुख योजनाकार चौधरी हैं । घटना के बाद वह पुलिस की नजर से लापत्ता थे, लापत्ता होते हुए भी चौधरी ने वारेसनामा मार्फत उम्मेदवारी दिया था ।