तुलसा मदर एन्ड चाइल्ड अस्पताल की स्थापना
माला मिश्रा, बिराटनगर । बिराटनगर के जहदा रोड स्थित न्यूरो कार्डियो स्पेशियलिटी होस्पिटल अपना सेवा विस्तार करते हुए महेंद्र चौक में तुलसा मदर एन्ड चाइल्ड अस्पताल का स्थापना किया है । 55 बेड का उक्त अस्पताल करीब 7 करोड़ नेपाली रुपये के लागत से बनी है जिसमे स्त्री तथा प्रसूति व नवजात शिशु बालरोग संबंधी सेवा दी जाएगी । अस्पताल का प्रवन्ध निर्देशक डॉ बिरेन्द्र कुमार बिष्ट ने बताया मातृ शिशु संबंधी उपचार को ब्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सेवा विस्तार किया है जिसमे 24 घंटा इमरजेंसी ,प्याथोलॉजी , भयन्तिलेटर , आपरेशन , डिलेबरी , टेस्टट्यूब बेबी सेवा दी जाएगी । 17 वर्षो से बिराटनगर में सेवा देते आ रही उक्त अस्पताल चार वर्ष में महज मस्तिक का चार हजार सफल शल्यक्रिया किया है जिसकी जानकारी अस्पताल ने दी है । चाइल्ड अस्पताल में बच्चा के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश कुमार साह तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेणुका राठी सेवा दे रही है ।पूर्वांचल नेपाल के लोगो के लिए महत्वपूर्ण उक्त अस्पताल में सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र जोगबनी ,बथनाहा ,फारबिसगंज ,अररिया ,पूर्णिया तथा सुपौल,सहरसा जिले से भी लोग अपना इलाज के लिए पहुचते है । डॉ बिष्ट का कहना है लोगो के जरूरत अनुसार वह सेवा विस्तार करते रहेंगे ।