सिंहदरबार के भीतर रहे संसद सचिवालय अब ट्रली बस कार्यालय में
काठमांडू, १९ दिसम्बर । सिंहदरबार के भीतर रहे संसद् सचिवाल अब बानेश्वर स्थित ट्रली बस कार्यालय में स्थानान्तरण होने जा रहा है । इसके लिए आवश्यक काम तीव्र रुप में आगे बढ़ रहा है । समाचार स्रोतका कहना है कि अब सिंहदरबार के भीतर सिर्फ मन्त्रालय ही बांकी रहनेवाला है ।
राज्य के महत्वपूर्ण ३ अंगों में से संसद् भवन १० साल से बानेश्वर में है । संसद् बानेश्वर में होते हुए भी संसद् सचिवालय सिंहदरबार के अन्दर ही था । दूसरे महत्वपूर्ण निकाय न्यायपालिका (सर्वोच्च अदालत) सिंहदरबार कंपाण्ड से बाहर है, अब संसद् सचिवालय को भी सिंहदबार से बाहर करने की तैयारी हो रही है । सिंहदरबार के भीतर रहे संसद सचिवालय को बानेश्वर स्थिति ट्रली बस कार्यालय में स्थानान्तरण करने के लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव हो चुका है, लेकिन निर्णय अभी नहीं हुआ है ।
इसीतरह लगानी बोर्ड, सहश्राब्द विकास लक्ष्य आयोजना और नेपाल कानून आयोग कार्यालय को भी स्थानान्तरण करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया है ।