Tue. Dec 10th, 2024

एमाले ने फोरम के साथ मिलकर सरकार बनाने की प्रयास कीः प्रचण्ड

नवलपरासी, २४ दिसम्बर । नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के बीच पार्टी एकता प्रक्रिया चल रही है । यही बीच में माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने एमाले के ऊपर एक गम्भीर आरोप लगाए हैं । प्रचण्ड ने कहा है कि एमाले ने संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के साथ मिल कर नयां सरकार बनाने की असफल प्रयास की है । शनिबार नवलपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्हों ने कहा– ‘लेकिन जनता ने सरकार बनाने की चाबी माओवादी को दिया है, इसीलिए एमाले एकता के पक्ष में आई है ।’
नेकपा एमाले के महासचिव ईश्वर पोखरेल की ओर संकेत करते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने आगे कहा– ‘जब एमाले प्रत्यक्ष मतगणना में ८० सिटों के करीब पहुँचा और कांग्रेस २०–२१ सिटों में सिमट गया, एमाले के कुछ नेता को लगा की अब एमाले ही एकल बहुमत में पहुँच जाएगा । इसीलिए एमालेजन हर जगह में दावी करने लगे ।’ प्रचण्ड का कहना था कि जब समानुपातिक मत में एमाले और कांग्रेस की मत बराबरी होने लगा तो एमाले अकेले ही सरकार बनाने के लिए असमर्थ दिखाई दिया । और इसी बीच में एमाले ने फोरम नेपाल के साथ मिल कर सरकार बनाने की असफल प्रयास भी की थी । अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘उपेन्द्र यादव के साथ मिलने की कोशीश भी की गई । लेकिन उपेन्द्र उधर छोड़कर इधन आने के लिए असमर्थ थे, उसके बाद ही एमाले को लगा कि बामपन्थी के साथ मिले बगैर सरकार बनना असम्भव है ।’
अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा है कि माओवादी के भीतर पार्टी एकता सम्बन्ध में कोई भी द्विविधा नहीं है । उनका यह भी कहना है कि गठबन्धन तोड़ने के लिए प्रलोभन और अकर्षक अफर भी आ रहा है । अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘प्रधानमन्त्री देउवा ने समर्थन किया है, देउवा कह रहे हैं कि ५ वर्ष तक माओवादी अकेले ही सरकार बना सकती है, हम समर्थन करेंगे ।’

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: