संविधान संशोधन ही हमारी एजेण्डा, नहीं तो सड़क संघर्षः राजेन्द्र महतो
राजविराज, २४ दिसम्बर । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) अध्यक्ष मण्डल के सदस्य राजेन्द्र महतो ने कहा है कि अब संविधान संशोधन ही मधेशवादी शक्तियों की प्रमुख राजनीतिक एजेण्डा है । शनिबार राजविराज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा– ‘जनादेश के अनुसार संविधान संशोधन नहीं हो सका तो राजपा पुनः सड़क आन्दोलन में उतर आएगी ।’ नेता महतो को कहना है कि चुनाव में मधेशवादी दल को प्राप्त जनादेश के अनुसार ही संविधान संशोधन होना चाहिए, राजपा के लिए यह प्राथमिकता मुद्दा भी है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता महतो ने कहा– ‘मधेशी जनता की जनादेश मधेशवादी दलों के लिए है, जनादेश ने ही ६ मधेशवादी दलों को एक जगह लाया है । चुनावी परिणाम भी कोई विशेष दल का नहीं है, जनता की है । इसीलिए जनअधिकार के लिए संविधान संशोधन होना चाहिए ।’