अगर मुझे गृहमंत्रालय दी गई ताे कम समय में ही अपराध न्यूनीकरण करुँगा : पंडित
भक्तपुर–२९ दिसम्बर
नेकपा(एमाले)के नेता लालबाबु पण्डित ने कहा है कि गृह मन्त्रालय की जिम्मेदारी अगर उन्हें मिलती है ताे ५० प्रतिशत अपराध कम समय में ही न्यूनीकरण करुँगा । रफत सञ्चार क्लब में आज आयोजित साक्षात्कार में पूर्व सामान्य प्रशासनमन्त्री पण्डित ने राजनीति अाैर अपराध के साँठगाँठ के कारण हाेने वाले अपराध न्यूनीकरण का उपाय अपने पास हाेने की बात कही है अाैर यह भी कहा कि वाे इसी के निति से अपराध कम करेंगे ।