सिलिन्डर फटने से ६ की माैत
पाकिस्तान के अट्टक में स्थित एक अस्पताल के परिसर के भीतर एक सिलेंडर विस्फोट हो जाने से कम से कम छह लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अस्पताल परिसर में सोमवार की शाम को हुए इस विस्फोट में अन्य 12 के घायल होनो की भी खबर है।
अट्टक के उपायुक्त राणा अकबर हयात ने कहा कि सिलिंडर विस्फोट के बाद अस्पताल भवन का एक हिस्सा ढ़हने के कारण ये मौतें हुईं। बचाव दलों ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट होने से अस्पताल के महिला वार्ड का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चपेट में सभी लोग आ गए।
बताया गया कि मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हैं। पुलिस के मुताबिक 2 बच्चों सहित मृतकों में से दो की पहचान कर ली गई है। विस्फोट की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।