बीरगंज काे राजधानी बनाने की माँग काे लेकर बीरगंजवासी अान्दाेलित
बीरगंज ४ जनवरी
वीरगन्ज प्रदेश नम्बर २ काे प्रादेशिक राजधानी बनाने की माँग के साथ वीरगंज में प्रदर्शन किया गया है ।वीरगन्ज राजधानी संघर्ष समिति की अगुवाइ में वीरगन्ज के घण्टाघर चोक से जुलुस माइस्थान , आदर्शनगर , अलखीया मठ , घडीअवर्वा हाेते हुए घण्टाघर चोक में पहुँचकर कोणसभा में परिणत हुअा । वीरगन्ज राजधानी संघर्ष समिति जुलुस अाैर प्रदर्शन में सहभागी सभी दल , उनका भातृ संगठन , विभिन्न समाजिक संघसंस्था के साथ ही महानगरवासी से साथ देने का आग्रह किया था । जुलुस के बाद घण्टारघ चोक में आयोजित कोणसभा काे सम्बोधित करते हुए काँग्रेस के पुर्व केन्द्रिय सदस्य एंव पुर्वमन्त्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रादेशिक राजधानी के लिए प्रदेश नम्बर २ के आठ जिला में वीरगन्ज के अलावा हन्य काेई शहर अाैर स्थान उपयुक्त नहीं हाेने की बात कही । नेकपा एमाले के नेता एंव पुर्व सांसद राज कुमार गुप्ता ने प्रदेश नम्बर २ की राजधानी के लिए वीरगन्ज का काेई विकल्प न हाेने की बात कही । एस निर्णय के विरु४ सभी काे एकजुट हाेने का अाह्वान भी किया । नेपाल तरुण दल बारा के अध्यक्ष लोकेश सिंह ने कहा वीरगन्ज काे प्रादेशिक राजधानी बनाने के लिए सभी पार्टी अाैर युवाअाें एव बुद्धिजीवियाें से एक साथ सामने ाने का अनुराेध किया । सामाजिक अभियन्ता एंव युवा अगुवा ओम प्रकाश सर्राफ ने वीरगन्ज काे प्रादेशीक राजधानी बनाने के लिए हर प्रकार के बलिदान के लिए तैयार हाेने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का सहजीकरण नेविसंघ के केन्द्रिय सदस्य सुधिर पटेल ने किया था ।