कांग्रेस में नयां रणनीति, सुजाता कोइराला पार्टी सभापति !
काठमांडू, १६ जनवरी । नेपाली कांग्रेस के पार्टी सभापति तथा प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा प्रति असन्तुष्ट कुछ नेता नेतृत्व परिवर्तन के लिए दबाव मूलक अभियान शुरु करने जा रहे हैं । बतायष जाता है कि ‘पार्टी सुदृढीकरण’ अभियान के नाम में असन्तुष्ट पक्ष को इकठ्ठा किया जा रहा है । कांग्रेसी वृत्त में चर्चा हो रही है कि विशेषतः कोइराला परिवार निकट नेताओं ने यह अभियान शुरु किया है । समाचार स्रोतका कहना है कि देउवा और उनके कार्यशैली को ही चुनावी पराजय ठानते हुए उन लोगों ने पार्टी महामन्त्री शशांक कोइराला, सुजाता कोइराला और डा. शेखर कोइराला को नेतृत्व में आने के लिए कहा है । और इसके लिए विचार–विमर्श हो रहा है । कोइराला परिवार भी नयां रणनीति अख्तियार करने जा रहे हैं ।
कांग्रेस के ही कुछ लोगों का कहना है कि असन्तुष्ट पक्षधर नेता नेतृ सुजाता कोइराला को आगे बढ़ा कर नेतृत्व परिवर्तन के लिए अभियान चलानेवाले है । इसके लिए आइतबार कोइराला परिवार और उनके पक्षधर कुछ नेताओं के बीच विचार–विर्मश भी होने जा रहा था । लेकिन विशेष कारण उक्त विचार–विमर्श को स्थगित किया गया है । बताया जाता है कि उक्त समूह के भीतर शशांक, शेखर और सुजाता में से एक को पार्टी नेतृत्व लेने के लिए दबाव भी बढ़ रहा है । समाचार स्रोत का कहना है कि नेतृत्व पर दबाव बढ़ाने के लिए सुजाता कोइराला की नेतृत्व में पार्टी सुदृढीकरण अभियान शुरु हो सकता है । समाचार स्रोत ने कहा– ‘और यह भी हो सकता है की भावी पार्टी सभापति के लिए सुजाता को ही आगे बढ़ाया जा सकता है ।’
