Thu. Mar 28th, 2024

नेपाल के लिए भारतीय अनुदान में वृद्धि

काठमांडू, २ फरवरी । भारत सरकार ने नेपाल के लिए अनुदान रकम वृद्धि किया है । भारतीय अर्थमन्त्री अरुण जेट्ली द्वारा विहिबार भारतीय संसद में प्रस्तुत बजेट में ६ अर्ब ५० करोड (१० अरब ४० करोड) रुपैया अनुदान के रुप में नेपाल को देने के लिए अलग किया है । यह रकम पिछले वर्ष के तुलना में ७५ प्रतिशत ज्यादा है । पिछले वर्ष भारत ने ३ अर्ब ७५ करोड रुपैया अनुदान के रुप में नेपाल को दिया था । आज प्रकाशित नयां पत्रिका दैनिक में यह समाचार है ।


प्रकाशित समाचार अनुसार स्कुल, महिला छात्रावास, पुलिस एकेडेमी बनाने के लिए भारत, नेपाल को यह सहयोग कर रहा है । कीर्तिपुर स्थिति नेपाल एपीएफ स्कूल के लिए छात्रवास निर्माण में २ करोड भारु विनियोजित है । इसीतरह नेत्रज्योति संघ आंख कार्यक्रम के लिए २ करोड भारु, नेपाल पुलिस एकेडेमी के लिए ११ करोड ७८ लाख रुपैया भारु विनियोजित है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: