Thu. Mar 20th, 2025

प्रदेश नं. २ के राजपा सांसदों को मिला जिम्मेदारी

जनकपुर, ३ फरवरी । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल ने प्रदेश नं. २ से निर्वाचित कुछ सांसदों को जिम्मेदारी दिया है । प्रदेशसभा अन्तर्गत निर्माण होनवाला समिति के लिए कुछ सदस्यों का नाम राजपा ने सिफारिश किया है । राजपा अध्यक्ष मण्डल के शीर्ष ६ नेता सम्मिलित बैठक द्वारा किया गया निर्णय के अनुसार प्रदेशसभा सर्वदलीय बैठक के लिए सुरीता शाह, अभिराम शर्मा और परमेश्वर साह का नाम सिफारिश हुआ है ।


इसीतरह प्यानल अध्यक्षता के लिए नवल किशोर शाह, कार्य व्यावस्था परामर्श समिति के लिए सुरिता साह और मनिष सुमन का नाम सिफारिश हुआ है । नियमावली मस्यौदा समिति में रामनरेश राय, डिप्पल झा और रमेश पटेल को सिफारिश किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com