Fri. Apr 25th, 2025

जनकपुर में ट्रिपर दुर्घटना, दो लोगों की निधन

धनुषा, ४ फरवरी । धनुषा में शनिबार रात ट्रिपर दुर्घटना होेने के कारण दो लोगों की निधन हुई है । जिला पुलिस कार्यालय धनुषा के अनुसार जनकपुर उप–महानगरपालिका–१४ मुजेलिया में ना७ ख ३२२६ नम्बर की ट्रिपर रात ११ बजे दुर्घटना हुई थी । उक्त टिपर ढल्केबर से जनकपुर की ओर जा रहा था ।
दुर्घटना में टिपर चालक धनुषा लक्ष्मीनिया गांवपालिका सपही निवासी उदयकुमार शर्मा और मिथिला नगरपालिका नक्टाझिझ निवासी सहचालक संजय पासवान की जान गई है । मृतकों की शव परीक्षण के लिए जनकपुर अञ्चल अस्पताल पहुँचाया गया है । पुलिस की प्रारम्भीक अनुमान है कि ढल्केबर–जनकपुर सडक खण्ड ६ लेन बनाने के लिए काम हो रहा है, सड़की की आसपास निर्माण समाग्री रखा गया है, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *