डा. गोविन्द केसी द्वारा प्रधानन्यायाधीश गोपाल पराजुली की नागरिकता प्रतिलिपी मांगते हुए जिला प्रशासन में निवेदन
काठमांडू, ४ फरवरी । प्रधानन्यायाधीश गोपाल पराजुली की नागरिकता प्रतिलिपी मांगते हुए जिला प्रशासन कार्यालय तनहूं में निवेदन पंजीकृत किया गया है । डा. गोविन्द केसी की ओर से प्रीतम सुवेदी और शशी विक्रम कार्की ने उक्त निवेदन पेश किया है ।

स्मरणीय है, न्यायाधीश पराजुली ने वि.सं. २०३० श्रावण २१ गते उमेर २१ वर्ष कायम कर नागरिकता लिया है । डा. केसी ने अपनी निवेदन में प्रश्न किया– ‘वि.सं. २०३० साल में प्रधानन्यायाधीश पुराजुली को प्रथम नागरिकता में २१ वर्ष उम्र उल्लेख है, लेकिन उसके बाद (वि.सं. २०६७) प्राप्त नागरिता प्रतिलिपी में क्यों पूरा विवरण रखकर अपनी उम्र में फरक किया है ?’ डा. केसी ने कहा है कि नागरिक को प्राप्त सूचना हक अन्तर्गत उक्त सूचना उपलब्ध किया जाए ।