पार्टी एकता भाँड्ने बाला शक्ति को असफल कर जनता के मुताबिक पार्टी एकता होगी : अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ फरबरी ।
नेकपा (माओवादी केन्द्र)के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा कि नेकपा(एमाले) के साथ होने वाली माओवादी केंद्र की एकता को भाँड़ने के लिए अनेक कोशिशें की जा रही हैं ।
आगे उन्होंने कहा— “वैसी कोशिशों को असफल बनाकर नेपाली जनता की चाह के मुताबिक एकता प्रक्रिया को सार्थक निष्कर्ष पर पहुँचाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं ।”
अपने ही आवास खुमलटार में अखिल(क्रान्तिकारी) के केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ बातचीत में ये बताते हुए कि एमाले नेतृत्व के साथ सार्थक बहस और विचार–विमर्श हो रहे हैं, अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि भरसक सरकार गठन होने से पहले ही पार्टी एकता करने की पहल हो रही है ।
