देश के उत्पीडित समुदायों के लिए हमेशा लडता रहुँगा : अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडु, ११ फरबरी ।
नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा – “देश के अल्पसंख्यक, जनजाति, मधेशी, महिला, उत्पीडित जनता के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूँगा ।”
चितवन के भरतपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश और जनता के हित को लेकर कोई भी भूमिका निभाने के लिए वे हमेशा तैयार हैं ।
