पूर्वराष्ट्रपति काे अपने मेहमानाें के लिए नई गाडी की अावश्यकता, सरकार गाडी देने की तैयारी में
काठमाडौं –

सरकार ने पूर्वराष्ट्रपति डा. रामवरण यादव के लिए ४० लाख में नई गाडी खरीदने की प्रक्रिया काे अागे बढाया है ।
राष्ट्रपति कार्यालय ने इसके पहले ही पूर्वराष्ट्रपति यादव काे एक नई गाडी उपलब्ध कराया था । पर अब एक बार फिर उन्हें नई गाडी की जररत बता कर एक बार फिर से नई गाडी देने की प्रक्रिया काे अागे बढाया है ।
अव पूर्व राष्ट्रपित दाे गाडी प्रयाेग करेंगे । पूर्व राष्ट्रपति काे मेहमानाे के अाने पर कठिनाई अाती है इसके लिए गाडी की अावश्यकता की जानकारी यादव के निजी सचिव किरण पन्थी ने दी । नई गाडी की व्यवस्था की जा रही है यह जानकारी गृह मन्त्रालय सवारी शाखा के उपसचिव यदुनाथ पौडेल ने दी है ।