साढे १० बजे रात में भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी का फोन, क्या कहा प्रधानमन्त्री ओली ने ?

काठमांडू, १६ फरवरी । बिहीबार शाम ५ बजे केपीशर्मा ओली नेपाल के प्रधानमन्त्री नियुक्त हो चुके थे । रात साढे १० बजे भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने ओली का फोन किया और सफल कार्यकाल के लिए शुभकाभना व्यक्त किया । इसके साथ–साथ भारत भ्रमण के लिए मोदी ने प्रधानमन्त्री ओली को निमन्त्रणा देते हुए कहा– ‘आप को स्वागत करने के लिए मैं प्रतिक्षारत हूं ।’ इतना ही नहीं भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि नेपाल के विकास के लिए हर तरह की सहयोग के लिए भारत प्रतिबद्ध है ।

प्रधानमन्त्री ओली के प्रेस संयोजक चेतन अधिकारी के अनुसार जवाफ में ओली ने कहा– ‘मेरी सम्पूर्ण ध्यान नेपाल की विकास और समृद्धि के लिए केन्द्रीत रहेगी और भरत के साथ मजबूत सम्बन्ध के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा ।’ इसीतरह भारतीय विदेश मन्त्री सुष्मा स्वराज ने भी बिहिबार ही प्रधानमन्त्री ओली को फोन करके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामना व्यक्त की है ।