Thu. Mar 28th, 2024

आज एमाले–माओवादी निर्णायक वार्ता

काठमांडू, १६ फरवरी । आज नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के बीच निर्णायक वार्ता होने जा रहा है । पार्टी एकता प्रक्रिया को निकर्ष में पहुँचाने के लिए दो दलों के शीर्ष नेताओं के बीच विचार–विमर्श होने जा रहा है । दोनों दलों के नेताओं ने स्वीकार किया है कि आज दो पार्टी के बीच निर्णायक वार्ता होने जा रहा है, लेकिन वार्ता के लिए समय और स्थान निर्धारण नहीं है ।
बिहीबार ही निर्णायक वार्ता होने की समाचार आ रही थी, लेकिन प्रधानमन्त्री नियुक्त और शपथग्रहण के कारण यह नहीं हो सका । एमाले–माओवादी के बीच एकीकृत पार्टी की सिद्धान्त और पदीय भागबंडा में दोनों पार्टी के बीच सहमति नहीं हो रहा है । नेकपा एमाले ‘जनता की बहुदलीय जनवाद (जबज)’ और माओवादी ‘माओवाद’ के विषय में अपनी–अपनी सौद्धान्तिक अडान में हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: