ओबामा का उदाहरण देते हुए पुनः शपथग्रहण के लिए ओली से आग्रह
काठमांडू, १६ फरवरी । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र (राप्रपा) के अध्यक्ष कमल थापा ने प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली से पुनः शपथग्रहण करने के लिए आग्रह किया है । अध्यक्ष थापा को कहना है कि बिहिबार प्रधानमन्त्री नियुक्त होने के बाद ओली द्वारा ली गई शपथग्रहण के क्रम में प्रधानमन्त्री ओली ने ‘देश’ शब्द उच्चारण नहीं किया है, इसीलिए उनको पुनः शपथ ग्रहण होना चाहिए ।
अपने ट्वीटर में लिखते हुए अध्यक्ष थापा ने कहा है– ‘प्रम केपी ओली ने शपथ में ‘देश’ शब्द उच्चारण नहीं किया है । निश्चय ही यह नियतवश नहीं हुआ है । तसर्थ राष्ट्रपति समक्ष पुनः शपथ लेकर अभिलेख को करेक्सन करना चाहिए । शपथ में ‘देश’ शब्द उच्चारण नहीं होना ठीक नहीं है ।’ अध्यक्ष थापा ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा का उदाहरण देते हुए कहा हैं कि उन्होंने ने भी दूसरे दिन दुहराकर शपथ लिया था ।
