फोरम नेपाल केन्द्रीय सरकार में सहभागी होने जा रहा हैः श्रेष्ठ
काठमांडू, १८ फरवरी । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के सह अध्यक्ष राजेन्द्र श्रेष्ठ ने कहा है कि फोरम नेपाल वर्तमान सरकार में सहभागी होने के लिए इच्छुक है । आइतबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा– ‘राष्ट्रीय एकता की सन्देश देने के लिए भी फोरम नेपाल बाम गठबंधन में निर्मित सरकार में शामील होने के लिए तैयार है । सरकार में सहभागिता के लिए हमारी पार्टी खुला है, लेकिन हमारी मांग और मुद्दा के संबंध में सरकार प्रतिबद्ध होना चाहिए ।’
उपाध्यक्ष श्रेष्ठ को मानना है कि राष्ट्रीय एकता के लिए मूल आधार ही संघीयता है, इसीलिए सभी को समेट कर सरकार निर्माण होना चाहिए । उपाध्यक्ष श्रेष्ठ ने यह भी कहा कि अगर केन्द्रीय सरकार में फोरम नेपाल को सरकार में सहभागिता मिल जाएगी तो प्रदेश नं. २ में बाम वठबंधन को भी सरकार में शामील की जाएगी । उपाध्यक्ष श्रेष्ठ ने यह भी कहा कि फोरम नेपाल भी एमाले–माओवादी बीच पार्टी एकता चाहती है । उन्होंने कहा– ‘दो पार्टी के बीच जल्द ही एकता हो, हम भी यही चाहते हैं । उसके बाद हम लोगों से भी सहकार्य की जाए ।’
