नयां शक्ति द्वारा पाँच सूत्रीय ‘लुम्बनी संकल्प’ प्रस्ताव पारित
लुम्बिनी, २४ फरवरी । नयां शक्ति पार्टी नेपाल की संघीय परिषद् बैठक लुम्बनी में सम्पन्न हुआ है । बैठक ने ५ सूत्रीय ‘लुम्बनी संकल्प’ प्रस्ताव पारित किया है । बुद्ध जन्मभूमि लुम्बनी में सम्पन्न बैठक का निष्कर्ष है कि ‘५ स’ के मार्ग से ही समृद्ध नेपाल निर्माण हो सकता है । पारित संकल्प प्रस्ताव में कहा गया है कि नेपाली जनता के लिए सुख, समृद्धि और खुशी के अलवा नयां शक्ति का कोई भी राजनीतिक स्वार्थ नहीं है ।
शंकल्प प्रस्ताव में कहा है– ‘राजनीति हमारे लिए सेवा की माध्यम है, पेशा और व्यावसाय नहीं है । सत्ता, शक्ति, धन, पद और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को अपने स्वार्थपुर्ति का माध्यम कभी भी नहीं बनाएंगे ।’ शंकल्प प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि स्वाधीन, समावेशी, सुशासित, समृद्ध और समाजवादी नेपाल निर्माण ही नयां शक्ति के लिए प्रमुख लक्ष्य और संकल्प है । इसीतरह आगे कहा गया है– ‘नयां युग और आवश्यकता को मध्यनजर करते हुए नव मानव निर्माण, भ्रष्टाचार शून्य राजनीति के लिए नयां शक्ति एक वैकल्पिक शक्ति है ।
