प्रदेश सभा बैठक ब्रिफिङ्ग जानिए प्रदेश सभाओं के बैठक में क्या–क्या हुवा !
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ फरबरी ।
प्रदेश न ३ की सोमबार हुई प्रदेश सभा बैठक ने प्रदेश सभा के कार्यविधि नियमावली के प्रस्ताव को पारीत किया है । बैठक में कार्यविधि नियमावली २०७४ के संयोजक राजेन्द्र पांडे ने दलगत स्वार्थ से उपर उठकर प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारीत करने का आह्वान किया था ।

इसीतरहा, प्रदेश नम्बर १ की प्रदेशसभा की बैठक ने प्रदेश व्यवस्थापिका संसद कार्यव्यवस्था परामर्श समिति और प्रदेश सभा सञ्चालन नियमावली–२०७४ को पारित किया हैं ।
इसीतरहा, प्रदेश नं ४ के मुख्यमन्त्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ ने कहा कि मुस्ताङ के कोराला से पोखरा तक सुस्ता त्रिवेणी जोड्नेवाली सडक का विकास और क्षेत्रीय अन्तराष्ट्रिय विमानस्थल प्रदेश नम्बर ४ के विकास का प्रमुख आधार होगा ।नेपाल लोकतान्त्रिक आदिवासी जनजाति महासंघ द्धारा पोखरा में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही ।
इसीतरहा, प्रदेश नम्वर ५ में प्रदेश कानुन मस्यौदा बनाने के लिए प्रदेश कानुन मस्यौदा तथा सुझाव आयोग का गठन किया गया हैं । प्रदेश मन्त्रिपरिषद की बैठक ने प्रदेश में आवश्यक कानुन बनाने की तयारी के लिए आयोग गठन करने का निर्णय किया हें ।