प्रतिनिधिसभा सदस्यों ने लिया शपथ
काठमांडू, ४ मार्च । प्रतिनिधिसभा सदस्य (सांसदों) ने पद तथा गोपनियता की शपथ ग्रहण किया है । संसद भवन नयां बानेश्वर में आयोजित एक विशेष समारोह के बीच उन लागों ने आइतबार यह शपथ लिया है । प्रतिनिधिभसा में कूल २७५ सांसद हैं । प्रतिनिधिसभा के जेष्ठ सदस्य महन्थ ठाकुर ने उन लोगों को शपथ दिलाया है । प्रतिनिधिसभा सदस्यों की शपथ होने के बाद अब राष्ट्रीयसभा सदस्यों की शपथ होने जा रहा है ।
