द्वन्द्व निर्देशक तथा कलाकार राजेन्द्र खड्गी जेल चलान
काठमांडू, ४ मार्च । नेपाली फिल्मी क्षेत्र के चर्चित व्यक्तित्व तथा द्वन्द्व निर्देशक एवं कलाकार राजेन्द्र खड्गी जेल चलान हुए हैं । जिला अदालत काठमांडू ने खड्गी को पुर्पक्ष के लिए जेल भेजने को आदेश दिया है । उनके उपर मानव बेचबिखन विरुद्ध की मुद्दा पंजीकृत है । खड्गी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने कलाकार के नाम में अवैध युवाओं को दक्षिण कोरिया पहुँचाया है । खड्गी अभी केन्द्रीय कारागार सुुन्धारा में हैं ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए कहते हुए खड्गी नेतृत्व में कुछ समय पहले १२ युवा दक्षिण कोरिया पहुँचे थे । उसमें से सिर्फ दो व्यक्ति नेपाल वापस हुए हैं, अन्य नहीं । इसी मुद्दा को लेकर सीआईबी ने अनुसंधान शुरु किया है । पुलिस को बयान देते वक्त खड्गी ने अभियोग स्वीकार किया है ।