अमेरिका में बर्फीले तूफान का अासार
न्यूयॉर्क, रायटर।

अमेरिका के पूर्वी तट पर एक सप्ताह के भीतर बुधवार को दूसरी बार बर्फीले तूफान ने दस्तक दी। इसके चलते 2,700 उड़ानें रद की गई और 2,100 उड़ानों में देरी हुई। फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क तक बिजली आपूर्ति ठप होने से लाखों लोग बिना बिजली के हैं। प्रभावित इलाकों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान की चेतावनी जारी की है। उसके अनुसार, गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक फीट या उससे ज्यादा बर्फबारी हो सकती है। जबकि न्यूजर्सी, कनेक्टिकट और मैसाच्यूसेट्स में दो फीट तक बर्फबारी हो सकती है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रीय रेल कार्पोरेशन एमट्रैक ने वाशिंगटन से बोस्टन के बीच कई ट्रेनें रद कर दीं। गौरतलब है कि तीन मार्च को भी पूर्वी तट को ऐसे ही तूफान का सामना करना पड़ा था। इसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। दस लाख से ज्यादा लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी थी।