राजपा द्वारा भी राष्ट्रपति में विद्यादेवी भण्डारी को समर्थन !
काठमांडू, ९ मार्च । राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेकपा एमाले उम्मीदवार विद्यादेवी भण्डारी को समर्थन करने जा रहा है । राजपा स्रोत के अनुसार इसकी औपचारिक निर्णय जल्द ही किया जाएगा । समाचार स्रोत के अनुसार राजपा भी केन्द्रीय सरकार में शामील होने की तैयारी में है । इसीलिए वाम गठबंधन की साझा उम्मीदवार भण्डारी को राजपा भी समर्थन करने जा रहा है । सरकार में सहभागिता के लिए राजपा और एमाले के शीर्ष नेताओं के बीच विचार–विमर्श जारी है ।
कहा जाता है कि राजपा को उपराष्ट्रपति सहित २ मन्त्रालय लेने÷देने के संबंध में बार्गेनिङ हो रहा है । लेकिन उपराष्ट्रपति छाड़ने के लिए माओवादी तैयार नहीं हो रही है । फाल्गुन २९ गते नयां राष्ट्रपति छनौट के लिए निर्वाचन होने जा रहा है । बाम गठठबंधन की ओर से विद्यादेवी भण्डारी और नेपाली कांग्रेस की ओर से लक्ष्मी कार्की चुनावी मैदान में हैं । संघीय संसद में बाम गठबंधन में स्पष्ट बहुमत होने के कारण भण्डारी ही राष्ट्रपति होंगे, यह निश्चित हो चुका है ।
