राष्ट्रपति चयन के लिए आज चुनाव, भण्डारी और राई के बीच प्रतिस्पर्धा
काठमांडू, १३ मार्च । नयां राष्ट्रपति छनौट के लिए आज चुनाव होने जा रहा है । चुनाव में वाम गठबंधन की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी और नेपाली कांग्रेस की ओर से लक्ष्मी राई प्रतिस्पर्धा में हैं । भण्डारी और राई के बीच प्रतिस्पर्धा तो होने जा रहा है, लेकिन भण्डारी ही नयां राष्ट्रपति के रुप में पुनि निर्वाचित होंगे, यह निश्चित है । बाम गठबंधन में स्पष्ट बहुमत होने के कारण भण्डारी ही नयां राष्ट्रपति के रुप में चिर्वाचित होंगे ।

चुनाव मंगलबार १० बजे से ३ बजे तक संसद् भवन नयां बानेश्वर में होने जा रहा है । चुनाव में संघीय संसद (प्रतिनिधिसभा और राष्ट्रीय सभा) के सदस्य और प्रदेशसभा के सदस्य मतदाता होते हैं । चुनाव में कूल ८८० मतदाता हैं, लेकिन राष्ट्रीयसभा सदस्य डा. युवराज खतिवडा, रामनारायण बिडारी और डा. विमला पौडेल मतदान की अधिकार से बंचित हैं । क्योंकि निर्वाचन आयोग द्वारा अन्तिम मतदाता नामावली प्रकाशित करने के बाद ही उन लोगों ने पद तथा गोपनियता की शपथ ली है ।