Thu. Mar 28th, 2024

राष्ट्रपति भंडारी नें दिलाई राष्ट्रियसभा अध्यक्ष तिमिल्सिना को पद तथा गोपनियता की सपथ


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ मार्च ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने राष्ट्रिय सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सििना को पद तथा योपनीयता की शपथ दिलाई ।   राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में आयोजीत शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,कार्य बाहक प्रधानन्यायाधीश ,मंत्रीगण ,संवैधानीक और सुरक्षा निकाय के प्रमुख ,उच्चपदस्थ कर्मचारी लगायत उपस्थित थें ।
राष्ट्रियसभा की हुई बैठक ने नेकपा एमाले के नेता तिमिल्सििना को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया था ।
इसीतरहा, मंत्रीपरीषद विस्तार और उपसभामुख के चुनाव लगायत के बिषयों पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल के बीच बिचारबिमर्श हुवा ।
प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में हुए मुलाकात में नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र से मंत्रीमंडल में शामिल करने और सरकार में शामिल होने के लिए इच्छुक संघीय समाजवादी फोरम को भी साथ में लेकर आगें बढने के बिषय में उन्के बीच बिचारबिमर्श हुवा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: