Fri. Mar 29th, 2024

पटना से जनकपुर अाैर बाेधगया से काठमान्डू के लिए शीघ्र ही बस सेवा शुरु हाे रही है

काठमान्डू ३ अप्रेल








जनकपुर अाैर पटना के बीच शीघ्र ही बस सेवा शुरु हाेने जा रही है । अधिकारियाें के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है । इनका दावा है कि बस अारादायी अाैर सुविधासम्पन्न हाेगी । बस सेवा के लिए नेपाल सरकार अाैर बिहार सरकार अनुमति मिल चुकी है । दाे सप्ताह के बाद यह सेवा सुचारु हाे रही है ।

इसी तरह बाेधगया से काठमान्डू के लिएभी बस सेवा प्रदान की  जा रही है । इसका रुट पटना से हाेते हुए मुजफ्फरपुर रक्साैल बीरगंज हाेते हुए काठमान्डू हाेगा जबकि पटना से जनकपुर अाने वाली बस मुजफ्फरपुर सीतामढी हाेती हुई जनकपुर अाएगी ।

बाेधगया से काठमान्डू के लिए चार अाैर पटना से जनकपुर के लिए पाँच बस सेवा संचालन हाेगी । बाेधगया से काठमान्डू का किराया भारतीय नाै साै रुपया अाैर पटना से जनकपुर का किराया भारतीय दाै साै पचास रुपया निर्धारित किया गया है ।



About Author

यह भी पढें   उपत्यका में एक बार फिर दिखाई दे रहा है कोरोना
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: