Fri. Mar 29th, 2024

सीजी का नया स्मार्ट माेबाइल फाेन बाजार में

काठमाडौं–८अप्रेल



चौधरी इलेक्ट्रोनिक्स की सहायक कम्पनी सिजी मोबाइल्स  ओमेगा ८ स्मार्ट फोन बजार में लेकर अाया है   । नेपाल में नम्बर एक कम्पनी के रुप में स्थापित  कम्पनी द्वारा लाए गए उक्त स्मार्टफोन में २.५ डी कभर्ड सहित की सुविधा है ।

उक्त स्मार्टफोन में २.५ डी कभर्ड ग्लास के अतिरिक्त एन्ड्रोयड नगेट ७.० अपरेटिंग सिस्टम के साथ ५.५ इन्च का एचडी–आईपीएस डिस्प्ले हाेने की जानकारी कम्पनी ने दी है। इसका डिस्प्ले १८ः९ रेसियो फूलभ्यू डिस्प्ले है । फोटोग्राफी के लिए इसमें उत्कृष्ट कैमरा में से एक मुख्य कैमरा १३ मेगापिक्सेल का है  उत्कृष्ट सेल्फी लेने के लिए ५ मेगा पिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा भी है । फोन में १.३ मेगा हर्जको क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ में २ जीबी र्याम फोन में गेम खेलने  तथा विभिन्न एप्स चलाना सहज बनाता है ।

फोन का १६ जीबी का आन्तरिक स्टोरेज (रोम) में प्रयोगकर्ता अपने अनुसार  डाटा स्टोरेज  तथा एप्स डाउनलोड कर सकता है ।

फोन में ३,००० एमएएच का ब्याट्री ब्याकअप भी है । जीपीएस सपोर्ट के लिए ओमेगा ८ माजी सेन्सर, फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, प्रोक्सिमिटि सेन्सर अाैर लाइट सेन्सर भी है । फोन का बाहरी आवरण  आकर्षक है जाे  स्टेट अफ आर्ट में आधारित है जिसे १८ः९ फूलभ्यू डिस्प्ले ने अाैर भी  सुन्दर बनाया है। ओमेगा ८ स्मार्टफोन की कीमत १२ हजार ९ साै ९९ रुपैयाँ तय की गई है ।

कम्पनी के अनुसार, यह फोन नेपाल भर  एक वर्ष के बीमा सहित उपलब्ध है ।



About Author

यह भी पढें   उम्मीदवार के लिए माओवादी ने भेजे ४ लोगों के नाम
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: