राष्ट्रसंघ के उप–महासचिव जिन पिएरे नेपाल आ रहे हैं
काठमांडू, २६ जून । संयुक्त राष्ट्रसंघ के उप–महासचिव जिन पिएरे आज नेपाल आ रहे हैं । पिएरे राष्ट्रसंघ के शान्ति स्थापना संबंधी कार्य क्षेत्र दिखनेवाले उप–महासचिव हैं । नेपाल स्थित राष्ट्रसंघ कार्यालय के अनुसार वह तीन दिन के लिए आज (मंगलबार) काठमांडू आ रहे हैं ।
काठमांडू में रहते वक्त पिएरे के साथ प्रमुख दल के शीर्ष नेता, सैनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ भेटवार्ता होेनवाला है । विचार–विमर्श के क्रम में शान्ति स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम और निर्णय के संबंध में उप–महासचिव पिएरे जानकारी देने जा रहे हैं । वह नेपाल भ्रमण के बाद भारत, बंगलादेश और पाकिस्तान भ्रमण के लिए जा रहे हैं ।
स्मरणीय है, विश्व के १४ स्थानों में ९१ हजार शान्ति सेना राष्ट्रसंघ द्वारा परिचातिल है । उसमें से एक तिहाई सैनिकों की संख्या नेपाल, भारत, बंगलादेश और पाकिस्तान में हैं ।