प्रदेश नं. २ : प्रदेश सरकार महिलामैत्री हैंः मूख्यमंत्री लालबाबु राउत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ जून ।
प्रदेश न २ के मुख्यमंत्री लालबावु राउत ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलामैत्री हैं । महोत्तरी के बर्दिवास में आयोजीत कार्यक्रम में ‘बेटि पढ़ाऊ ,बेटि बचाऊ अभियान के जÞरीए बेटियों को पढ़ाने का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री राउत ने कहा कि महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में ५० फिसदी आरक्षण दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए हमेशा प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी ।
इसीतरहा, कृषि, भूमि व्यवस्था तथा सहकारी मंत्रालय ने मोहियानी समस्या समाधान के लिए एक इकाई का गठन किया है ।
तय समय में मोही बँटाई संबन्धी कामों का निराकरण करने के उद्धेश्य से मंत्रालय ने इकाई का गठन किया हैं ।