१० लाख ठगी करनेवाले राजेश गौड गरिफ्तार
रुपन्देही, २८ जून । पुलिस हिरासत में रहे व्यक्ति को हिरासत से छुटकारा करदेनी की आश्वासन देकर १० लाख ठगी करनेवाले ४८ वर्षीय राजेश गौड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । नवलपरासी स्थायी निवासी और काठमांडू में रहनेवाले गौड को जिला पुलिस कार्यालय रुपन्देही से परिचालित पुलिस टोली ने काठमांडू से गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने कहा है कि गत चैत्र २८ गते रुपन्देही जिला सिद्धार्थनगर नगरपालिका–५ के हरिश सेठिया के ऊपर गोली प्रहार की घटना हुई थी, उक्त गोली प्रहार काण्ड में भैरहवा निवासी मोहन बानियां अभी पुलिस हिरासत में हैं । वही बानियां को पुलिस हिरासत से बाहर कर देने की आश्वास देकर गौड ने बानियां के अपनेजन से १० लाख रुपयां लिया है । बानियां हाथहथियार तथा खरखजाना और जान मारनेवाला उद्योग अन्तर्गत अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार हुए थे । पुलिस का कहना है कि बानियां के ऊपर अनुसंधान जारी है ।