नारायणगढ–मुग्लिन सड़क अवरुद्ध
काठमांडू, १० जुलाई । भारी बारिस और भू–स्खलन होने के कारण नारायणगढ–मुग्लिन सड़क फिर अवरुद्ध हो गया है । जिला पुलिस कार्यालय चितवन का कहना है कि आज मंगलबार सुबह से उक्त सडक अवरुद्ध हो गया है । सुबह ४ बजे घुमाउने स्थित सडकखण्ड में भू–स्खलन होने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गया है । स्थानीयबासी और पुलिस की सहायता से सडक–अवरोध हटाने का प्रयास जारी है । लेकिन बारिस जारी रहने के कारण जटिलता दिखाई दी है ।
चितवन पुलिस कार्यालय के एसपी सुशीलसिंह राठौर ने कहा है कि बारिस हट जाएगी तो ११–१२ बजे के भीतर सड़क खुल सकता है । एसपी राठौर के अनुसार घुमाउने के अलवा जलविरे, तोपेखोला आदि क्षेत्रों में भी भू–स्खलन हुआ है, जो सामान्य है, उक्त अवरोध हटाने के लिए भी काम हो रहा है । सड़क अवरुद्ध होने के कारण सयों सवारी साधन मे यात्रा कर रहे यात्रुओं को दिक्कत हो रही है ।
