सरकारी हस्तक्षेप को विवेकशील साझा द्वारा भत्सर्ना
काठमांडू, १९ जुलाई । विवेकशील साझा पार्टी ने कहा है कि सरकार अमानवीय होता जा रहा है । डा. गोविन्द केसी के ऊपर हुए हस्तक्षेप को भत्सर्ना करते हुए उक्त पार्टी ने कहा है कि सरकार अनावश्यक विषयों में घमण्ड भी प्रस्तुत कर रहा है । विवेकशील साझा को यह भी कहना है कि वर्तमान अवस्था के लिए नेपाली कांग्रेस भी जिम्मेदार है । पार्टी प्रवक्ता सूर्यराज आचार्य ने बिहीबार एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए कहा है– ‘वर्तमान स्थिति के लिए जितना सत्ताधारी दल जिम्मेवार है, उतना ही प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस भी जिम्मेदार है ।’
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है– ‘उदारीकण के नाम में नियमन बिना ही शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को निजीकरण कर नाफाखोर व्यापारियों के हाथों सौंपने के लिए कांग्रेस सरकार मुख्य दोषी है ।’ पार्टी को मानना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र अति सम्वेदनशील क्षेत्र हैं, जो राज्य द्वारा नियन्त्रित होना चाहिए ।