Tue. Apr 29th, 2025

जिस्म 2 क्या सनी लियोन की जिंदगी पर आधारित है?

जिस्म 2 में सनी लियोन एक एक्ट्रेस बनी हैं। उन्होंने इज्ना नामक किरदार निभाया है जो पोर्न फिल्मों में काम करती है। आगे बढ़ने और पैसा कमाने के लिए वह अपनी जिस्म का इस्तेमाल करती है। कहा जा रहा है जिस्म 2 की कहानी में सनी की लाइफ के थोड़े अंश लिए गए है। इसमें थोड़ी कल्पना मिलाई गई है। यूं भी महेश भट्ट अपनी फिल्मों की प्रेरणा रियल लाइफ से लेते आए हैं। हालांकि पूजा और महेश भट्ट इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

Sunny Leone

ये भी बताया जा रहा है कि सनी इस फिल्म में काम करने के लिए राजी ही इसलिए हुईं क्योंकि यह एक पोर्न फिल्म एक्ट्रेस की कहानी है। सनी का मानना है कि इस तरह से पोर्न स्टार के बारे में भी भारत के लोगों को जानने का मौका मिलेगा।

सनी इस समय विदेश में हैं और भारत लौटने के लिए बेसब्र हैं। वे जल्दी ही भारत आकर फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेंगी। तीन अगस्त को रिलीज होने वाली जिस्म 2 के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बाद ही सनी यह फैसला करेंगी कि बॉलीवुड को महत्व दे या नहीं।

Enhanced by Zemanta

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *