वरिष्ट सर्जन ने किया रक्तदान
माला मिश्रा, रोटरी कलब ऑफ बिराटनगर और नयूरो कार्डियो हॉस्पिटल संयुक्त रूप से शिविर लगाकर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया । बिराटनगर के न्यूरो अस्पताल में लगाए गए शिविर में 63 पिंट रक्तदान संकलन किया गया ।कार्यक्रम का शुरुआत वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ.यामबहादुर रोका के द्वारा रक्तदान देकर शुरू हुआ ।शिविर में अस्पताल के चिकित्तसक, नर्स व अन्य कर्मचारी के अलावा रोटरी क्लब का अधिकारी व कार्यकर्ता ने रक्तदान किया!उक्त अवसर पर रोटरी कलब का अध्यक्ष दिप बहादुर खापुंग, घनश्याम राठी, शिव प्रधान, सूजन थापा, पुण्य भटराई तथा न्यूरो अस्पताल का ऑपरेशनल डायरेक्टर राजेश भटराई सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे ।शिविर में वक्ताओं ने न्यूरो अस्पताल द्वारा उत्कृष्ट स्वस्थ्य सेवा के साथ साथ विभिन्न जनचेतनामुलक। कार्यक्रम स्वस्थ शिविर, रक्तदान कार्यक्रम आदि सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेने पर सराहना किया गया ।