मिथिला नगरपालिका में लूटपाट, लुटेरों की गोली से एक घायल
महाेत्तरी , १० अगस्त । गत रात (बिहीबार) धनुषा में लूटेरा समूह ने गोली प्रहार कर नगद तथा सोना लूटपाट किया है । जिला स्थित मिथिला नगरपालिका–८ जम्नीबास गांव में आए लूटेरा समूह ने स्थानीय पुष्पलाल श्रेष्ठ के ऊपर गोली प्रहार कर लुटपाट किया है ।
पुलिस को कहना है कि लूटेरा समूह ने श्रेष्ठ के ऊपर दो गोली प्रहार किया है । उसके बाद ६ तोला सोना, १५ तोला चांदी और २ लाख ५० हजार रुपयां नगद लुटपाट किया है । गोली लगने से घायल श्रेष्ठ को जनकपुर स्थित अञ्चल अस्पताल में उपचार हो रहा है । लूटेरा समूह खोजी के लिए पुलिस परिचालित है ।