चौथे शिखर सम्मेलन की तैयारी बिम्सटेक की विषेश बैठक राजधानी में जारी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ अगस्त ।
समानता, सहकार्य, आर्थिक वृद्धि और सामाजिक समृद्धि साझा तौर पर हासिल करने के उद्देश्य के साथ स्थापित बिम्सटेक की विशेष बैठक राजधानी में जारी है ।
सदस्य देशों के द्रुत आर्थिक विकास के लिए २० वर्ष पूर्व स्थापित दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वीय एशियाई देशों के उपक्षेत्रीय संगठन बिम्सटेक के आने वाले भाद्र १४ और १५ गते को काठमांडू में होने जा रहे चौथे शिखर सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में ये बैठक बुलाई गई है ।