फिल्म “मिशन मधेस” एक ऐतिहासिक कहानी
मनाेज बनैता, लहान, ३० श्रावण ।
सौगात फिल्म प्रोडक्सन प्रालि द्वारा निर्माणाधीन फिल्म ‘मिशन मधेस’ का शुभ मुहुर्त किया गया है । मधेसी सांसद मनिष सुमन द्वारा उद्घाटन किया गया शुभ मुहुर्त मे नेता सुमन ने फिल्म के सफलता के लिए शुभकामना दी । शुभ मुहुर्त के अवसर मे बोलते हुवे नेता सुमन ने कहा है कि मधेश आन्दोलन का कहानी समेटे हुवे ये फिल्म एक ऐतिहासिक फिल्म होगी । मधेस आन्दोलन की पाक भूमि लाहान और यहाँ के स्थानियो का बलिदानी उपर फिल्माया गया ये फिल्म आनेवाले वंश के लिए एक धरोहर की तरह रहेगी । नेता सुमनने कहा कि ये फिल्म सामाजिक रुपान्तरणका सन्देश लिए पहाड और मधेस के बिच हुवे अंतर द्वन्द को सदाके लिए मिटाएगी । कार्यक्रम मे राष्ट्रिय जनता पार्टीका सहमहाचिव गजेन्द्र मण्डल, केन्द्रीय सदस्य दिनेश यादव, भरत साह, राजपाका लहान नगर समितिका अध्यक्ष महमुद आलम, उपमेयरका प्रत्यासी भारती गुप्ता, मानव अधिकार संगठनका केन्द्रीय सदस्य राजकुमार राउत, कलाकार प्रमोद चौधरी, शिला यादव, नेपाल पत्रकार महासंघ सिरहाका सभापति दिनेश्वर गुप्तालगायतने अपने अपने राय दी । कार्यक्रम की सभाध्यक्षता फिल्म निर्माता मुकेश कर्ण ने किया था । ‘मिशन मधेश’ का मुख्य कलाकार डिपी गुप्ता, पुजा ठाकुर, कसिस दहाल, रेणुका कार्की, सुजित यादव, अधिकलाल यादव, डा.दिपेन्द्र यादव, शिवा, डा.पप्पु साह, शिवशंकर महतो, परिक्षण महतोलगायत दर्जनो कलाकारो ने अपने अपने परिचय दिए थे । निर्माता पक्ष के अनुसार ईस फिल्मका सुटिंग भाद्र माह मे हि सम्पन्न किया जाएगा । निर्देशक महमुद आलम के अनुसार दिपावली या फिर छठ् पर्व के अवसरमा ये फिल्म प्रदर्शनमे लाया जाएगा ।