15 दिवसीय योग शिविर का समापन
माला मिश्रा बिराटनगर
करो योग रहो निरोग आदि नारे के साथ बिभिन्न पतंजलि योग समिति द्वारा बिराटनगर के जानकी सेवा सदन प्रांगण में संचालित 15 दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ । समापन समारोह में मौजूद अतिथि बिराटनगर का मेयर भीम पराजुली ने कहा कि योग से सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है । उन्होंने योग शिक्षा के विकास के लिए योग भवन निर्माण में सहयोग देने का घोषणा किया । इस मौके पर सामाजिक अभियंता बेनी गोपाल मुंदड़ा ,जगत अर्याल को समाज मे महत्वपूर्ण योगदान का उच्च मूल्यांकन कर सम्मानित किया । मेयर श्री पराजुली ने वरिष्ट सामाजिक अभियंता को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर आयोजक मोरंग पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष धृब तमांग ,महानगर पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष शिल्पा प्याकुरेल और नगर पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष सुधा पौडेल सहित अन्य योग प्रेमी प्रबुद्धजन मौजूद थे ।