हद से ज्यादा कर बढनें पर जनता मार में हैंः काँग्रेस महामंत्री कोइराला
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ अगस्त ।
नेपाली कांग्रेस ने महामंत्री डॉ. शशांक कोइराला ने कहा कि कर में हद से ज्यादा बढ़ोतरी से जनता मार में है । विराटनगर में संचारकर्मियों के साथ बातचीत में महामंत्री कोइराला ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के हस्तक्षेप के बिना जनमत संग्रह कर हिंदू राष्ट्र के मुद्दे का निराकरण किया जाना चाहिए ।